नई दिल्ली: मुंबई जाने वाले गो एयर के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण यहां हवाई अड्डे पर उसकी आपात लैंडिंग करानी पड़ी. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ने रात करीब10 बजे आपात लैंडिंग की.
गो एयर ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या जी8 446 में तकनीकी खराबी आई थी. विमान में176 यात्री सवार थे. विमान की जांच की जा रही है और यात्रियों को दूसरे विमान में भेजा गया है.
बता दें कि नवंबर में घरेलू विमानन कंपनी गो एयर ने हवाई यात्रियों को सस्ते हवाई सफर का तोहफा दिया है. कंपनी ने दिल्ली, कोच्चि और बेंगलुरु सहित सात शहरों के लिए शुरू की गई पेशकश में एक तरफ यात्रा का शुरुआती किराया 312 रुपये रखा है. विमानन कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकट बुकिंग आज (24 नवंबर) से लेकर 29 नवंबर तक चलेगी.
इससे एक दिसंबर से अगले साल 28 अक्टूबर के बीच यात्रा की जा सकती है. टिकट की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी. वाडिया समूह द्वारा संचालित विमानन कंपनी ने विशेष बिक्री पेशकश से अपने मुख्यालय मुंबई को बाहर रखा है. इस विशेष पेशकश के तहत टिकट किराये में कर शामिल नहीं है.