Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फडणवीस को विश्वास, शिवसेना नहीं छोड़ेगी साथ

मुम्बई
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी और हिंदुत्व शक्तियों के साथ रहने की उम्मीद जताते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि शिवसेना केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी। बता दें कि फडणवीस का यह बयान तब सामने आया है जब शिवसेना ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) और YSR कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने का संकेत दिया है। बता दें कि टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के यह घोषणा करने के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाया है कि उनकी पार्टी एनडी को छोड़ रही है। उधर, YSR कांग्रेस ने भी अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके बाद ऐसे कयास लग रहे थे कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने स्टैंड को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना की बैठक के कयासों के बीच फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘अभी तक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से कोई बात नहीं हुई है। हमारी पार्टी के वरिष्ठ ( बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व) ऐसा करेंगे। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रवादी और हिंदुत्व शक्तियां साथ रहेंगी। शिवसेना हमारे साथ रहेगी।’

‘महानगरपालिका उपचुनाव में शिवसेना को समर्थन’
सीएम ने कहा, ‘शिवसेना के कुछ नेताओं ने शुक्रवार सुबह मुझसे मुलाकात की। वे मुम्बई महानगरपालिका उपचुनाव में समर्थन लेने आये थे। हम उनका समर्थन कर रहे हैं।’ हालांकि फडणवीस ने इससे इनकार किया कि उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शिवसेना नेतृत्व से मुलाकात की है। ‘प्रदर्शन में कुछ ही किसान थे’
इस दौरान महाराष्ट्र के किसानों द्वारा यहां हाल में किए गए मार्च को लेकर फडणवीस ने कहा कि जिस तरीके से इस मुद्दे को सामने लाया गया उससे यह लगा कि किसान ऋण माफी राशि वितरण को लेकर विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन में कुछ ही किसान थे। अधिकतर आदिवासी थे जिनके साथ कुछ वर्षों के दौरान अन्याय हुआ है।

Spread the love