Thursday, December 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शिवसेना कार्यकर्ता ने मांगे 20 करोड़, गिरफ्तार

मुंबई
पवई पुलिस ने बुधवार को एक शिवसेना कार्यकर्ता को 20 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के केस में गिरफ्तार किया। शिवसेना की जुना जिला परिषद के सदस्य गुराब पारखे हीरानंदानी ग्रुप से 20 करोड़ रुपये वसूलने का प्रयास कर रहा था। बताया गया कि गुलाब पारखे पहले हीरानंदानी ग्रुप में ही काम करता था। जानकारी के मुताबिक, गुलाब जून 2017 से ही ग्रुप के कुछ डॉक्यूमेंट्स पब्लिक करने की धमकी देते हुए पैसे मांग रहा था। इन डॉक्यूमेंट्स के लीक होने से कंपनी के बिजनस को नुकसान हो सकता है।

हालांकि, एक साल पहले हीरानंदानी ग्रुप ने इस व्यक्ति को 10 लाख रुपये भी दिए लेकिन इसकी मांग बढ़ती गई, जिसके बाद ग्रुप की ओर से बुधवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे पैसे देने के बहाने मुलुंड के एक होटल में बुलाया। होटल में आते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love