Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई समेत कई शहरों में हड़ताल पर जा सकते हैं ओला और ऊबर ड्राइवर

मुंबई
मोबाइल ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस ओला और ऊबर कमाई घटने की वजह से सोमवार को मुंबई में हड़ताल पर जा सकती हैं। इस हड़ताल का आह्वान महाराष्ट्र नवनिर्माण वहातूक सेना( एमएनवीएस) ने किया है। हड़ताल का असर, मुंबई के अलावा पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और दिल्ली/एनसीआर में भी देखने को मिल सकता है। महाराष्ट्र नवनिर्माण वाहतूक सेना के संजय नाइक ने कहा, ‘ओला और ऊबर ने ड्राइवरों को उनकी लागत को कवर करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने 5 से 7 लाख का निवेश किया है तो महीने में 1.5 लाख निकालना चाहते हैं। लेकिन कंपनियों के कुप्रबंधन की वजह से इसका आधा भी बनाने में सफल नहीं हैं।’

नाइक ने कहा कि ये कंपनियां ड्राइवरों की गाड़ियों को प्राथमिकता नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि ये कंपनियां ड्राइवरों को मुद्रा योजना के तहत लोन लेने के लिए बिना वेरिफिकेशन के गैरंटी लेटर भी देती हैं और कीमतें अदा न होने पर अब वे धांधली कर रही हैं। नाइक ने कहा कि अन्य संगठन भी इस हड़ताल का समर्थन कर रहे हैं। मुंबई की टैक्सी यूनियन के महासचिव ने कहा कि परिवहन विभाग को इन कंपनियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। हालांकि ऊबर ने ऐसी किसी भी हड़ताल से इनकार किया है, वहीं ओला ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया है।

Spread the love