मुंबई
वसई तालुका में शनिवार की रात स्नैचरों के नाम रही। महज 3 घंटे में लुटेरों ने 6 लोगों से चेन, मंगलसूत्र और नकदी छीनी। मानिकपुर, नालासोपारा, तुलींज, अर्नाला व विरार पुलिस स्टेशनों में हुई इन वारदातों से नागरिकों में दहशत का माहौल है। वहीं, घटनाओं को लेकर पुलिस भी बेचैन है। फिलहाल, पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अनेक धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं। माणिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी अविश्री गोविन्द कुरलेकर (47) शनिवार की रात 11 बजे होटल से खाना खाकर अपनी स्कूटी से घर जा रही थीं। जैसे ही वह स्टेला के पास पहुंचीं, तभी बाइक पर आए दो लुटेरों ने उसके गले से बैग छीन लिया, जिसमें 42 हजार रुपये कीमत की चेन व 10 हजार रुपये का एक मोबाइल था। वहीं, नालासोपारा पश्चिम, हनुमान नगर स्थित मंगल प्लाजा निवासी प्रदीप शिव शंकर गुप्ता (29) शनिवार की रात 11 बजे पत्नी और बेटे के साथ खाना खाने के बाद घर के आस-पास टहल रहे थे। उसी दौरान उनके पास एक बाइक पर 2 लोग आए और पीछे बैठे युवक ने प्रदीप के गले से 56 हजार रुपये कीमत की चेन छीन ली और फरार हो गए।
इसके बाद नालासोपारा पश्चिम के चक्रधर नगर स्थित निकिता सोसायटी निवासी माधवी मोहन पालव (63) शनिवार देर शाम साढ़े 7 बजे घर के पास टहलने गई थीं। जब वह घर वापस आ रही थीं, तभी एक बाइक पर आए 2 लुटेरों ने उसके गले से 70 हजार रुपये का मंगलसूत्र छीन लिया। साथ ही तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के डी-मार्ट स्थित साई दीप प्लाजा निवासी सुचिता संदीप विश्वकर्मा (27) शनिवार रात 10 बजे डॉक्टर से दवा लेकर घर लौट रही थीं। जैसे ही वह कैलाश हाइट्स इमारत के पास पहुंचीं, तभी बाइक से आए 2 लुटेरों ने उसके गले से 30 हजार रुपये की चेन छीन ली और फरार हो गए।
इसके अलावा अर्नाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अगासी स्थित म्हात्रेवाडी निवासी वृंदा नारायण म्हात्रे (71) शनिवार शाम साढ़े 7 बजे वॉक करने के लिए गई थीं। इसी दौरान रास्ते में उसे बाइक पर सवार 2 लोगों ने रोका और उसके गले से 88 हजार रुपये का मंगलसूत्र व चेन छीनकर फरार हो गए। विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चंदनसार रोड स्थित कातकरीपाडा निवासी अनिल यशवंत मोरे (33) शनिवार रात 9 बजे दुकान से राशन लेकर घर जा रहा था। रास्ते में उसे श्रवण चौहान व करण नामक युवकों ने रोका और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में दोनों ने उसकी जेब से 10 हजार रुपये निकाल लिए।