Thursday, December 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

छात्रा को अच्छे मार्क्स देने के बदले टीचर ने मांगा किस, एफआईआर

मुंबई, मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक 35 साल के टीचर के खिलाफ पॉस्को ऐक्ट में मामला दर्ज किया गया है। टीचर पर आरोप है कि उसने छात्रा को अच्छे नंबर देने के बदले किस मांगा। घटना 8 मार्च की है। यहां के एक स्कूल में छात्रा 11वीं में पढ़ती है। उसे इंटरनल एग्जाम में कम नंबर मिले थे। वह टीचर के पास गई और उसने इसका कारण पूछा। आरोप है कि टीचर ने छात्रा से कहा कि अगर उसे ज्यादा नंबर चाहिए तो उसे उन्हें एक किस देना होगा।

परेशान छात्रा ने सिर्फ अपनी दोस्त को यह बात बताई। परिजनों ने बताया कि छात्रा बहुत परेशान थी। उन लोगों को कुछ गड़बड़ लगी तो उससे पूछा। छात्रा ने रो-रोकर पूरी बात बताई जिसके बाद उसके परिजन स्कूल पहुंचे। वे लोग टीचर को स्कूल से थाने तक पकड़कर ले गए और वहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

स्कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि टीचर स्कूल में पिछले 13 साल से पढ़ा रहा है। वे लोग इस घटना को लेकर अचंभित हैं।

Spread the love