गुड़गांव
तीन पत्ती (जुआ) की लत में एक कैशियर ने अपने ऑफिस से ही पैसा चुराना शुरू कर दिया। कंपनी के अकाउंट्स की जांच हुई तो करीब पौने तीन लाख रुपये कैश चोरी होने का पता चला। पूछताछ में आरोपित ने कबूला कि उसी ने रुपये चुराकर जुआ खेला और सारी रकम गंवा दी। सदर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार राजीव कॉलोनी में एक कुरियर कंपनी का ऑफिस है। बिहार निवासी संजय यहां पर कैशियर का काम कर रहा था। कंपनी मैनेजर की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक पहले संजय कुरियर डिलिवरी का काम करता था। कुछ दिन पहले ही उसे कैशियर की जिम्मेदारी दी गई थी। वह हर दिन कुरियर डिलिवरी से आने वाले कैश का हिसाब रखता था।
शनिवार को जब मैनेजर ने अकाउंट चेक किया तो पाया कि 2 लाख 84 हजार 109 रुपये कम हैं। कैशियर से इस बारे में पूछा गया तो खुद को फंसते देख उसने चोरी की बात कबूल ली। उसने बताया कि जुए की लत की वजह से उसने चोरी की। वह ऑफिस से पैसे चुराकर दिल्ली के द्वारका में जाकर जुआ खेलता था। वह रोज ऑफिस में जमा हुए कैश निकालता था। अगले दिन सुबह मैनेजर के आने से पहले जमा हुए कैश में से पिछले दिन के कैश में रुपये मिला देता था। इसके चलते वह अब तक पकड़ा नहीं गया था।
सदर थाने के एएसआई मोहनपुरी ने बताया कि कैशियर ने कबूल किया है कि जुए की लत के चलते उसने चोरी की। रविवार को आरोपित को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के समक्ष