Friday, December 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बंदरों से छुटकारा पाने के लिए 30 करोड़ रुपये का प्लान

हैदराबाद
तेलंगाना सरकार इन दिनों राज्य में बंदरों से परेशान है। बंदरों ने राज्य को इतना परेशान कर रखा है कि सरकार को उनसे छुटकारा दिलाने के लिए 30 करोड़ के प्लान पर खर्च करना होगा। यह प्लान वन विभाग की ओर से तैयार किया गया है और सरकार के सामने प्रस्तावित है।इतना ही नहीं, सरकार ने बंदरों से छुटकारा पाने के लिए वन मंत्री जोगू रमन्ना की सिफारिशों के बाद एक विशेषज्ञ समिति नियुक्त की है। सोमवार को वन भवन में आयोजित पैनल की पहली बैठक में राज्य के किसानों और लोगों के सामने बंदर के खतरे से लड़ने के लिए एक कार्य योजना शुरू हुई है। बैठक में विभाग के प्रमुख मुख्य संरक्षक पी.के. झा ने भी भाग लिया। पैनल में बनाए गए प्लान का खर्च 30 करोड़ रुपये के लगभग बताया जा रहा है।

बंदर सबसे बड़ा खतरा किसानों और उनकी फसलों के लिए बन गए हैं। राज्य के आदिलाबाद, निर्मल, मंचेरियाल और असैफाबाद जैसे जिलों में फसलों को नुकसान पहुंचाने के अलावा आए दिन लोगों पर बंदरों के हमले की खबरें भी सामने आती रहती हैं।

इससे पहले सरकार ने महसूस किया कि बंदर शहर और गांव दोनों जगह की समस्या बन चुके हैं और जल्द से जल्द इस समस्या का नियंत्रण करना जरूरी हो गया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की थी। उन्होंने इस मुद्दे को हल करने के लिए अन्य विभागों के समन्वय में काम करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया था।

Spread the love