मुंबई
शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को तबीयत खराब होने के चलते बाइकुला के जेजे अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें बेहोशी की हालत में शुक्रवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया। मेडिकल सुपिरिंटेंडेंट डॉ. संजय सुरासे ने इस बात की पुष्टि की। इंद्राणी फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उन्हें इमर्जेंसी वॉर्ड से सीसीयू में भर्ती हैं जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले भी इंद्राणी को बेहोशी की हालत में जेजे अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। 2015 में जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब संदेह जताया गया था कि इंद्राणी ने अधिक मात्रा में दवा ले ली थी।
उस दौरान वह करीब एक हफ्ते तक अस्पताल में भर्ती रही थीं। बाइकुला जेल सुपरिंटेडेंट द्वारा कोर्ट में भेजी गई केस हिस्ट्री में सामने आया था कि इंद्राणी का ब्लड प्रेशर अस्थिर रहता है और अक्सर हाई हो जाता है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि कभी-कभी जेल के अंदर उन्हें ब्लैकआउट की समस्या हो चुकी है। इसमें यह भी कहा गया है कि जेल के अंदर इंद्राणी के वजन में काफी गिरावट आई और वह सलाखों के पीछे अक्सर डिस्टर्ब रहती हैं।
इस बारे में तब कोर्ट ने कहा था, ‘केस हिस्ट्री के आधार पर उपरोक्त स्थिति को ध्यान में रखते हुए जेल सुपरिंटेंडेंट ने समय-समय पर प्रार्थी को इलाज के लिए जेजे अस्पताल रिफर किया जहां न्यूरॉलजिस्ट द्वारा उनका इलाज हुआ है।’
बता दें कि इंद्राणी पर उनके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर 24 अप्रैल 2012 में शीना का अपहरण कर उसे मारने का आरोप है। 25 अप्रैल 2012 को शीना की लाश रायगढ़ के पास एक सुनसान जगह पर जला दी गई थी।