Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पर हम अकेले ही लड़ेंगे: श‍िवसेना, बीजेपी को अब याद आ रहे साथी

मुंबई
श‍िवसेना को शांत कराने के ल‍िए बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अम‍ित शाह कोश‍िशों और प्रस्‍ताव के बावजूद पार्टी ने कहा है कि चुनवों में अेकेले उतरने की उसकी रणनीत‍ि में कोई बदलाव नहीं होगा। आपको बता दें क‍ि, बीजेपी अध्‍यक्ष अम‍ित शाह ने कहा था क‍ि हमें उम्‍मीद है कि श‍िवसेना एनडीए में बने रहेगी। श‍िवसेना के वर‍िष्‍ठ नेता सुभाष देसाई ने कहा कि बीजेपी ने अचानक अपना सुर बदल ल‍िया है और अब वह अपने सहयोग‍ियों के बारे में बातचीत कर रही है। हमेशा अपने दम पर सत्‍ता में आने का दावा करने वाली बीजेपी को अपने दोस्‍तों की याद आ रही है।

सुभाष देसाई ने कहा प‍िछले छह महीने में इनका सुर बदल गया है। अब ये एनडीए के बारे में बात कर रहे हैं। देसाई ने कहा कि ठाकरे राज्‍यों में और पार्टी में सबसे लोकप्र‍िय नेता हैं। उनके नेतृत्‍व में पार्टी अपने दम पर महाराष्‍ट्र की सत्‍ता में लौटेगी। पार्टी प्रमुख कह चुके हैं कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को मुंबई में संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि बीजेपी को इस बात की उम्मीद है कि उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना राजग में बनी रहेगी। सुभाष देसाई ने आरोप लगाया कि बीजेपी की एक ही नीति है कि पहले वह अपने सहयोगियों का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करती है और बाद में उन्हें निकाल फेंकती है।

सुभाष देसाई ने कहा, गोवा में बीजेपी ने अपनी जड़ें जमाने के लिए महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) का उपयोग किया और महाराष्ट्र में उन्होंने शिवसेना की मदद से अपना आधार बढ़ाया, लेकिन शिवसेना एमजीपी नहीं है। उन्होंने कहा कि केवल शिवसेना ही नहीं, बल्कि पूरा देश बीजेपी का अहंकार देख रहा है।

Spread the love