Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई में आग बुझाएगा रोबॉट

मुंबई : भीषण आग लगने पर अब फायरकर्मियों को अपनी जान पर खेलकर अंदर जाने की जरूरत नहीं होगी। उनका काम अब फायर रोबॉट करेगा। फायर ब्रिगेड ने रोबॉट खरीदने के लिए निविदा जारी कर दी है। कई विदेशी कंपनियों के बीच स्पर्धा के बाद पांच महीने में इन रोबॉट के फायर ब्रिगेड में शामिल होने की संभावना है। संभवत: देश में पहली बार फायर ब्रिगेड रोबॉट को आग बुझाने के लिए भेजेगी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘कई बार धुएं के कारण आग की सही जगह नहीं पता चलती। रोबॉट के कैमरे से हमें वह भी पता चल सकेगा। शुरुआत में प्रायोगिक तौर पर एक रोबॉट लिया जा रहा है। रोबॉट को गाड़ी में रखकर घटनास्थल पर ले जाया जाएगा, जहां से रिमोट कंट्रोल के द्वारा यह अंदर दाखिल होगा।’फायरकर्मी बाहर से ही रोबॉट पर लगे कैमरे से अंदर के फोटो देखेंगे ये विशेष कैमरे धुएं से भरे कमरे में भी अंदर की फोटो दिखाएंगे
फायरकर्मी रोबॉट के जरिए आग पर पानी छिड़केगा
रोबॉट सीढ़ियों से भी ऊपर-नीचे जा सकेगा
रिमोट के जरिए दिया जाएगा कमांड
बेसमेंट, जर्जर इमारतों में आग लगने पर यह काफी उपयोगी साबित होगा

Spread the love