Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मिनटों में बची पटरियों पर पड़े यात्री की जान

मुंबई
रेलवे कर्मचार‍ियों की सतर्कता की वजह से शुक्रवार को मुंबई में एक यात्री की जान बच गई। दअरसल दोपहर के समय कुर्ला और सायन सेक्शन में दो पटरियों के बीच घायल अवस्था में पड़े एक यात्री पर ट्रेन गुजरने से बची। रेलवे कर्मचारी अगर सतर्क न होते तो उस यात्री की जान जा सकती थी। यात्री की जान बचाने वाले मोटरमैन टीडी चौरस‍िया की चारों तरफ सराहना हो रही है। आपको बता दें कि मोटरमैन टीडीचौरसिया ने 12:54 बजे के करीब घायल यात्री को पटरी पर पड़े हुए देख लिया और तुरंत ही गार्ड एन.के.साहू को सूचित किया। सूचना मिलते ही साहू ने ट्रेन को रोका और बिना किसी देरी के यात्रियों की मदद से घायल व्यक्ति को उठाकर ट्रेन में सवार किया।

ट्रेन के माटुंगा स्टेशन पहुंचने से पहले घायल यात्री के बारे में सतर्क किया जा चुका था और मेडिकल टीम मौके पर मौजूद थी। इस पूरी प्रक्रिया में चार मिनट का समय लगा और व्यक्ति को घटनास्थल से उठा लिया गया। गार्ड की सूचना के बाद ऐंबुलैंस को तैयार रखा गया। इस तरह मोटरमैन चौरसिया की सतर्कता से एक व्यक्ति की जान वक्त रहते हुए बचा ली गई। ग‍िर गए ट्रेन से नीचे
इसी तरह की एक अन्य घटना में गुरुवार रात 22:04 बजे ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कॉन्स्टेबल काशी प्रसाद ने एक यात्री को प्लेटफॉर्म और ट्रेन के गैप में समाने से बचाया। मनोज कटारिया (46) दो बैग के साथ महालक्ष्मी स्टेशन से बोरीवली स्लो ट्रेन में सवार होने लगा। इस दौरान ट्रेन गति पकड़ रही थी। कटारिया दो बैग लेकर जैसे ही ट्रेन में चढ़ने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया। वो ट्रेन के साथ घसीटा जाने लगा। इस घटना को प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ कॉन्स्टेबल काशी प्रसाद ने देखा और बिना देरी किए दौड़ते हुए कटारिया को पकड़ लिया। ट्रेन गुजर जाने तक कटारिया को काशी प्रसाद ने थामे रखा। इस तरह से कटारिया की जान बच गई।

Spread the love