Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

रन बना रहे देशी, छाप छोड़ रहे विदेशी

किसी भी आईपीएल एडिशन की शायद इससे बेहतर शुरुआत नहीं हुई होगी। 11वें एडिशन के पहले सप्ताह में ही फैंस रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे कई मैचों के गवाह बने। 12 मैच में से कई मैच का फैसला अंतिम ओवर में हुआ वहीं कुछेक का रिजल्ट को अंतिम बॉल पर निकला। अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में शुरुआती चार बल्लेबाज तो भारतीय ही हैं। अगर टॉप टेन बल्लेबाज की बात करें तो उसमें विदेशियों की संख्या केवल दो है। लेकिन इस हफ्ते की यादगार पारियों को आप याद करेंगे तो आपको ड्वेन ब्रावो, आंद्रे रसेल, जेसन रॉय जैसे विदेशी बल्लेबाजों का नाम आपके जेहन में पहले आएगा। हम कह सकते हैं कि पहले हफ्ते रन बनाने के मामले में तो भारतीय बल्लेबाज आगे रहे, लेकिन अहम मौकों पर अहम पारी खेलकर छाप छोड़ने का काम विदेशियों ने किया है।
सीएसके और केकेआर के बीच चेपक स्टेडियम में खेले गए मैच में कुल 31 छक्के लगे, जोकि किसी एक आईपीएल मैच में लगे सबसे ज्यादा सिक्स थे। मैच में केकेआर ने 17 और सीएसके ने 14 सिक्स लगाए। सबसे ज्यादा 11 सिक्स केकेआर के आंद्रे रसेल ने जड़े। आर अश्विन किंग्स XI पंजाब की कप्तानी करने वाले पहले बोलर बने। अश्विन पंजाब से जुड़ने से पहले आईपीएल में 111 मैच खेले थे। कप्तान बनने से पहले यह किसी भी प्लेयर द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा मैच हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान ने 17 साल और 11 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू कर सबसे कम उम्र में आईपीएल मैच खेलने का रेकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले यह रेकॉर्ड भारत के सरफराज खान (17 साल, 177 दिन) के नाम था। किंग्स XI पंजाब के बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलते हुए 14 बॉल में 50 रन बनाकर फास्टेस्ट फिफ्टी का रेकॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलने के साथ सबसे ज्यादा टीमों की ओर से खेलने वाले प्लेयर बन गए। वह आईपीएल की सात टीमों की ओर से खेलने वाले इकलौते प्लेयर हैं।कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो आईपीएल के पहले सप्ताह के ‘स्टार ऑफ द वीक’ रहे। चेन्नै सुपरकिंग्स की टीम दो साल के बैन के बाद आईपीएल में वापसी कर रही थी और उद्घाटन मैच में उनका सामना मुंबई से था। 166 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 84 रन पर चेन्नै के पांच बैट्समैन पविलियन लौट चुके थे। चेन्नै की जीत नामुमकिन नजर आ रही थी, लेकिन क्रीज पर पहुंचे ड्वेन ब्रावो ने 30 बॉल पर 3 फोर और 7 सिक्स की मदद से 68 रन की पारी खेलकर इसे मुमकिन बना दिया। ब्रावो की इस पारी ने आईपीएल रोमांच के मीटर को पहले ही मैच में उसकी ऊंचाई तक पहुंचा दिया।

Spread the love