Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पालतू कुत्ते ने बिल्डिंग के दूसरे कुत्ते की ली जान, बीएमसी ने भेजा नोटिस

मुंबई
मुंबई के कफ परेड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले अल्सेशियन प्रजाति के एक कुत्ते के मालिक को बीएमसी ने नोटिस भेजा है। दरअसल इस कुत्ते पर शेटलैंड शीपडॉग प्रजाति के कुत्ते की जान लेने का आरोप है। इसको लेकर बीएमसी ने मालिक तरुण बाली को नोटिस भेजकर कुत्ते के लिए बीएमसी लाइसेंस होने और कुत्ते के खूंखार स्वभाव को गुप्त रखने की वजह पूछी है। दरअसल पिछले महीने सैसी (शीपडॉग) पर लेक्सी (अल्सेशियन) ने हमला कर दिया था। इसके बाद सैसी की दो सर्जरी हुई और कई बार खून चढ़ाया गया लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से 7 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। सैसी की मौत से दुखी मालिक और वकील ऐस्पी चिनॉय ने पिछले हफ्ते कफ परेड पुलिस थाने में हिंसक कुत्ते के मालिक बाली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

एफआईआर में चिनॉय ने वजह लिखवाई कि यह जानते हुए भी कि उनका कुत्ता किसी को नुकसान पहुंचा सकता है वे इसे काबू कर पाने में असमर्थ रहे। एक दिन बाद स्थानीय बीजेपी पार्षद मकरंद नार्वेकर ने भी खतरनाक जानवर को हटाने की मांग की। वॉर्ड ए के सहायक नगर आयुक्त किरण दिगावकर द्वारा भेजे गए नोटिस में लिखा है, ‘हमें स्थानीय पार्षद मकरंद नार्वेकर से शिकायत मिली है कि आपका पालतू कुत्ता लोगों और सोसाइटी के बीच परेशानी का सबब बन चुका है। कफ परेड पुलिस थाने में इसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इसके मद्देनजर अगर आपको बीएमसी की तरफ से पालतू जानवर के लिए लाइसेंस सौंपा गया है तो उसे दिखाने का आदेश दिया जाता है।’

पहले भी आ चुकी हैं कुत्ते की शिकायत
इसके अलावा तरुण बाली को कुत्ते के खिलाफ एमएमसी ऐक्ट की धारा 384 (बी) के तहत ऐक्शन क्यों न लिया जाए, इसका जवाब देने का आदेश भी दिया है। मुंबई नगर निगम ऐक्ट की धारा 384 के तहत किसी व्यक्ति के लिए खतरनाक और उपद्रवी जानवर को साथ रखने की इजाजत नहीं है। नार्वेकर ने बताया कि कफ परेड हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले पहले भी लेक्सी से खतरे की शिकायत कर चुके हैं। यह कुत्ता पहले भी एक एलेवेटर ऑपरेटर को घायल कर चुका है।

Spread the love