Saturday, October 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई में पड़ोसी हुए हमलावर, 3 घायल

मुंबई
पिछले 24 घंटे के अंदर मुंबई में 3 लोगों पर हुए जानलेवा हमले की वारदात से प्रशासन सकते में है। पहली घटना शिवाजी नगर और दूसरी घटना अंधेरी, जबकि तीसरी घटना एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने की है। पुलिस तीनों वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। महिला पर चाकू से हमला
शिवाजी नगर पुलिस के अंतर्गत एक महिला को उसके पड़ोसी ने जान से मारने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, घटना गोवंडी के शिवाजी नगर की है, जहां सोफिया परवीन पति नूर मोहम्मद के साथ रहती है। सोफिया का पड़ोसी से बिजली मीटर के मुद्दे पर झगड़ा हो गया। गुस्साए पड़ोसी ने सोफिया पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने नूर मोहम्मद के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

मामूली विवाद पर किया घायल
एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने 29 वर्षीय भरत मारुती देवलेकर की जान लेने की कोशिश के आरोप में 25 वर्षीय एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, मामला आपसी रंजिश का है। लोअर परेल के नगीन नगर स्थित चिनॉय बिल्डिंग में रहने वाले भरत का उसके सामने रहने वाले आरोपी से किसी बात पर विवाद हो गया। नाराज व्यक्ति ने भरत पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया और फरार हो गया।

संपत्ति के चलते लड़ाई
अंधेरी पुलिस के तहत संपत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के दौरान 50 वर्षीय अब्दुल कय्यूम सय्यद पर पड़ोसी ने चाकू से वार कर दिया। अंधेरी के मोगरपाडा में अब्दुल रहते हैं। पुलिस के अनुसार, अब्दुल का पड़ोसी के साथ संपत्ति विवाद चल रहा है। इसी सिलसिले में पड़ोसी ने अब्दुल पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित के पड़ोसी सचिन सोनमाली के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Spread the love