मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस की यात्रा के दौरान गुरुवार को परभनी जिले में एक सरकारी कार्यालय के सामने छह किसानों ने आत्महत्या का प्रयास किया। इन किसानों ने कथित तौर पर सरकार पर अपनी मांगें पूरी करने का दबाव डालने के लिए यह कदम उठाया।
पुलिस के मुताबिक, सभी किसानों को पहले नजदीकी अस्पताल और बाद में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्महत्या का प्रयास करने वाले किसान बोतलों में कोई जहरीला पदार्थ भरकर लाए थे। मनवत तहसीलदार के कार्यालय के पास उन्होंने उसे पीने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उनसे बोतलें छीन लीं। किसानों ने 10 अप्रैल को तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया था। इसमें गांव में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और ग्राम पंचायत के मामलों में धांधली के आरोपों की जांच कराने की मांग की गई थी।