Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मामूली विवाद पर कपल ने बुजुर्ग को चलती ट्रेन के आगे फेंका, मौत

मुंबई
मुंबई के मुलुंड स्टेशन में एक कपल ने एक बुजुर्ग को चलती ट्रेन के आगे फेंक दिया। कपल का बुजुर्ग से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) ने मामला दर्ज कर लिया है। अब स्टेशन पर लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपी कपल की पहचान की जा रही है। पेशे से लोहा व्यपारी दीपक पटवा (56) अपनी पत्नी और बेटे के साथ मुलुंड में रहते थे। वह पवई में काम करते थे। शनिवार दोपहर लगभग दो से ढाई बजे के बीच ट्रेन पकड़ने के लिए मुलुंड स्टेशन गए थे।

जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज
पुलिस ने बताया कि जैसे ही बुजुर्ग के चलती ट्रेन के नीचे फेंके जाने की जानकारी उनको मिली, वे घटनास्थल पर पहुंचे। तत्काल बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। दीपक के दामाद अजीत शाह की तरफ से कुर्ला जीआरपी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि वह पुलिसवालों के साथ सीसीटीवी फुटेज देखने गए थे।

उनलोगों ने कैमरे चेक किए तो प्लैटफॉर्म नंबर तीन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर चौंक गए। यहां एफओबी के पास स्टेशन के दक्षिणी तरफ बुजुर्ग खड़े थे। तभी किसी बात को लेकर एक आदमी और औरत उनसे झगड़ा करने लगे। देखते ही देखते जोड़े ने उन्हें चलती ट्रेन के आगे धक्का दे दिया। आश्चर्य की बात यह है कि यह पूरी घटना मात्र एक मिनट के अंदर घटी।

किस बात पर हुआ था झगड़ा?
पुलिस जोड़े की पहचान के लिए स्टेशन में लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फुटेज में जोड़े की उम्र लगभग 30 के आसपास की लग रही है। पुरुष ने सफेद शर्ट और काले रंग की पैंट पहनी है। उनकी लंबाई लगभग 5.5 से 5.7 फीट की लग रही है। वहीं महिला लगभग पांच फीट लंबी नजर आ रही है। उसने भी काले रंग की पैंट और सफेद शर्ट पहन रखी है। वह इस बात का पता कर रहे हैं कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

पुलिस ने दीपक पटवा के परिजनों और रिश्तेदारों को फुटेज दिखाई, लेकिन उनमें से कोई भी उस जोड़े को नहीं पहचानता है। पुलिस ने बताया कि फुटेज से यह साफ है कि दीपक किसी हादसे के शिकार नहीं हुए हैं। फुटेज में जोड़ा उन्हें धक्का देता साफ नजर आ रहा है। आरोपी जानते थी कि ट्रेन आने वाली है और दीपक को धक्का देने से वह ट्रेन के नीचे आ सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। दीपक के कॉल रिकॉर्ड्स भी खंगाले जा रहे हैं।

Spread the love