औरंगाबाद. महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में शनिवार सुबह एक स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में तकरीबन 45 लोग सवार थे, जिसमें 7 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा
– ताजा जानकारी के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज होने और अचानक ब्रेक लगने के कारण यह हादसा हुआ है।
– घायलों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें इलाज के लिए औरंगाबाद के घाटी हॉस्पिटल में ले जाया गया है।
– हादसे के बाद औरंगाबाद-उस्मानाबाद हाईवे कुछ देर के लिए जाम भी रहा। यह बस नासिक से औरंगाबाद जा रही थी।
– बस के ड्राइवर को भी गंभीर चोट लगी है। पलटने के कारण बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।