मुंबई : महाराष्ट्र के अहमद नगर में फिर से गोली चली है. इस बार राष्ट्रवादी के 2 कार्यकर्ता मारे गए. इसके पहले हुई गोलीबारी में शिवसेना के 2 कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी.
शनिवार शाम जिले के जामखेड़ तहसील की बाजार समिति में एनसीपी के युवा नेता योगेश रालेभात और राजेश रालेभात दुकान के सामने बैठे थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार युवको ने अंधाधुंध गोली चलाकर दोनों की हत्या कर दी. हमलावर 3 थे और मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे. पुलिस के मुताबिक कुल 8 राउंड गोली चली है. दोनों की मौके पर ही मौत हों गई. इसके पहले केडगॉव में नगरपालिका चुनाव के परिणाम के दिन चली गोली में 2 शिवसैनिकों की हत्या कर दी गई थी.
एनसीपी के दो कार्यकर्ताओं की हत्या
