बीजिंग: चीन विदेश मंत्री वांग यी इस हफ्ते उत्तर कोरिया के दौरे पर जाएंगे. उनके कार्यालय की तरफ से यह जानकारी दी गई. दोनों कोरियाई देशों के बीच हाल ही में ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई है. विदेश मंत्रालय ने संक्षिप्त बयान में कहा कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री के निमंत्रण पर वांग बुधवार और गुरुवार को पड़ोसी देश का दौरा करेंगे.
वह वर्ष 2007 के बाद से उत्तर कोरिया का दौरा करने वाले पहले चीनी विदेश मंत्री होंगे. उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों को लेकर संयुक्त राष्ट्र की तरफ से उस पर लगाए गए कई प्रतिबंधों का चीन ने समर्थन किया था. बता दें कि अभी उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बीच बैठक को लेकर वैश्विक स्तर पर गहमागहमी है. हालांकि, अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीज जताई जा रही है कि कुछ सप्ताह में बैठक की तारीख पर से पर्दा उठ जाएगा.