Friday, October 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र में हैं 25 लाख बाल मजदूर, श‍िक्षा के अध‍िकार से हैं वंच‍ित

मुंबई
बच्चों को मजदूरी से दूर रखने की कवायदों के बाद भी राज्य में बड़ी संख्या में बाल मजदूरी कराई जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 25 लाख बाल मजदूर हैं, जो अलग -अलग उद्योगों में काम कर रहे हैं। सबसे अधिक बच्चे रिटेल इंडस्ट्रीज, खेती और भवन निर्माण के क्षेत्र में हैं। चाइल्ड राइट्स ऐंड यू (क्राई) द्वारा 2011 में किए गए जनगणना के आधार पर बाल मजदूरों का विश्लेषण किया गया। इसमें यह बात सामने आई कि राज्य में बड़ी संख्या में बच्चों से काम कराया जा रहा है। इसमें 10.1 प्रतिशत बच्चे थोक एवं खुदरा, 7.4 कंस्ट्रक्शन, 6.8 खेती, मछली पकड़ने और जबकि 5.1 मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में कार्यरत हैं।

क्राई से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मजदूरों के सम्मान के लिए हर साल मजदूर दिवस मनाया जाता है, हालांकि जबतक ये बच्चे काम की बजाय स्कूलों में नहीं जाते, सही मामले में इसका कोई अर्थ नहीं है। बता दें कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों से काम कराना अपराध की श्रेणी में आता है। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत ऐसे बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षा दिया जाना चाहिए।

Spread the love