मुंबई
सोमवार को पालघर जिले के वसई में हुई मनसे की सभा में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा कि अदालत में दिलाई जाने वाली कसम को बदलकर ‘भगवान कसम झूठ बोलूंगा, झूठ के सिवा कुछ नहीं बोलूंगा’ कर दिया जाए। राज ठाकरे ने भरी सभा में प्रधानमंत्री पर खुलेआम झूठ बोलने का आरोप लगाया। राज ठाकरे ने कहा कि देश के इतिहास में इतना मनमर्जी करने वाला प्रधानमंत्री पहले कभी नहीं हुआ। किसी से बात करना नहीं, किसी की सुनना नहीं। मन में आया तो नोटबंदी कर दी, मोदी मनमर्जी पर उतारू हैं, यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। राज ने कहा कि मोदी कहते हैं कि उन्होंने देश में भर में बिजली पहुंचाई, तो क्या इससे पहले हम अंधेरे में रहते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की देखादेखी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी झूठ बोलने लगे हैं। फडणवीस कहते हैं उन्होंने चार लाख शौचालय बनाए हैं। लगता है सरकार पिछले चार साल से शौचालय ही बना रही है, लेकिन शौचालयों में लगने वाला पानी कहां है? उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि मनसे किसी भी हालत में बुलेट ट्रेन परियोजना को महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देगी।