Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

छगन भुजबल को केईएम अस्‍पताल से म‍िली छुट्टटी

मुंबई
धन शोधन के एक मामले में जमानत पर चल रहे वरिष्ठ राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुगजबल को मुंबई स्थित केईएम अस्पताल से गुरुवार को छुट्टी म‍िल गई। आपको बता दें क‍ि वह पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल प्रशासन ने कहा कि भुजबल की मेडिकल रिपोर्ट ठीक हैं जिसके बाद उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया गया। बहरहाल , अस्पताल ने उनकी बीमारियों के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी। आपको बता दें क‍ि 70 वर्षीय छगन भुजबल धन शोधन के मामले में मार्च 2016 से जेल में बंद थे।

बॉम्‍बे हाई कोर्ट से म‍िली थी जमानत
बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने उनकी उम्र और बिगड़ती तबीयत पर विचार करने के बाद चार मई को उन्हें जमानत दे दी थी। वह आर्थर रोड जेल से रिहा होने के परेल इलाके के केईएम अस्पताल में भर्ती हुए थे। केईएम अस्पताल के डीन डॉ. अविनाश सुपे ने भर्ती होने के समय कहा था कि भुजबल की कुछ मेडिकल र‍िपोर्ट आनी हैं ज‍िसके बाद उन्‍हें छुट्टी देने का फैसला ल‍िया जाएगा।

मेडिकल र‍िपोर्ट ब‍िल्‍कुल ठीक
अस्पताल के एक अधिकारी ने आज कहा, ‘भुजबल की मेडिकल र‍िपोर्ट ब‍िल्‍कुल ठीक है इसलिए हमने उन्हें छुट्टी देने का फैसला किया है। उनका कई बीमारियों का इलाज चल रहा है लेकिन हम जानकारी नहीं दे सकते।’

साल 2016 में हुए थे अरेस्‍ट
कांग्रेस -एनसीपी सरकार में लोक निर्माण विभाग संभालने वाले भुजबल को मार्च 2016 में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने एक जांच में पाया कि भुजबल ने पीडब्ल्यूडी के ठेकों को देने में अपने पद का दुरुपयोग किया। उनके बेटे पंकज भुजबल ने कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की थी। शिवसेना के एक विधायक से यह पूछने पर कि क्या जमानत मिलने के बाद छगन भुजबल अपनी राजनीतिक विचारधारा बदल सकते हैं, इस पर नेता ने कहा कि इसकी संभावना नहीं है।

Spread the love