IPL 2018MI vs KKR: आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. मैच के हीरो रहे ईशान किशन. उन्होंने 21 गेंद पर 62 रन की शानदार पारी खेली. इस खिलाड़ी के तूफान के आगे कोलकाता के सभी गेंदबाज फेल साबित हुए. मैच के 14वें ओवर में उन्होंने कुलदीप यादव के ओवर में लगातार चार छक्के जड़ दिए. जिससे स्कोर काफी आगे पहुंच गया. इन चार छक्कों में सबसे खास छक्का था वो जब उन्होंने बिलकुल धोनी स्टाइल में हेलीकॉप्टर शॉट खेला. 17 गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाने के बाद भी ईशान किशन नहीं रुके और मुंबई इंडियंस पर आक्रामण शुरू कर दिया. उन्होंने अगली ही गेंद पर एमएस धोनी स्टाइल में हेलीकॉप्टर शॉट खेला. बॉल सीधी बाउंड्री पार कर गई और छक्के के लिए निकल गई. ईशान की ऐसी बल्लेबाजी देख कप्तान रोहित शर्मा भी हैरान थे. उनको आउट करने के लिए सुनील नरेन को लाया गया. उन्होंने नरेन की गेंद पर भी छक्का जड़ दिया. लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. उनकी आतिशी पारी के चलते ही मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 210 रन बनाने में कामयाब रहा. जिसके बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और कोलकाता को 108 रन पर ऑल आउट कर दिया. ये कोलकाता की सबसे बड़ी हार थी. इसी जीत के साथ मुंबई इंडियंस अब टॉप 4 में एंट्री कर चुका है. उसे टॉप 4 में बने रहने के लिए सभी मैच जीतना जरूरी है.