Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महिला यात्री का उत्पीड़न करने के आरोप में ओला ड्राइवर गिरफ्तार

मुंबई
मुंबई में ओला कैब के एक ड्राइवर को 21 मई को अपने वाहन में 24 वर्षीय महिला बैंक कर्मी का उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 36 वर्षीय सुरेश कुमार यादव के रूप में हुई है। उसे घटना के दिन पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया। वह नवी मुंबई के खारघर का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई जब महिला ने दक्षिण मुंबई के नरीमन पॉइंट से पवई उपनगर के समीप चांदीवली के लिए कैब ली, जहां उन्हें अपनी एक दोस्त से मिलना था। उन्होंने कहा, ‘यात्रा के दौरान कैब की आगे की सीट पर बैठी महिला को नींद आ गई। जब वह जागीं तो उन्होंने महसूस किया कि जब कार ईस्टर्न फ्रीवे से गुजर रही थी तो ड्राइवर उन्हें गलत तरीके से छू रहा था।’

अधिकारी ने यह भी बताया कि शुरुआत में महिला ने सोचा कि ड्राइवर ने अनजाने में उसे छुआ लेकिन बाद में जब महसूस हुआ कि ड्राइवर उनका उत्पीड़न कर रहा है तो उन्होंने अपनी दोस्त को फोन किया और घटना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि महिला को पवई छोड़ने के बाद कार चली गई और तभी उनकी दोस्त वहां पहुंची।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पोफले ने कहा कि महिला और उनकी दोस्त पवई पुलिस थाने पहुंची और उन्होंने कैब चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि यादव के खिलाफ आईपीसी की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यादव को गुरुवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां उसे गुरुवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। ओला के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘हमें खेद है कि यात्रा के दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। ऐसी घटनाओं के लिए हमारी जीरो टोलरेंस की नीति है और शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को ओला की ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है।’

Spread the love