मुंबई/पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव बुधवार को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती हुए हैं. उनके परिवार से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि कुछ साल पहले यादव की बायपास सर्जरी हुई थी. उन्होंनें इस संस्थान के हृदय रोग के प्रसिद्ध डॉक्टर रामाकांत पांडा से इलाज के लिए समय मांगा था.चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को झारखंड उच्च न्यायालय ने छह सप्ताह की जमानत दी है. अस्पताल ने एक बयान में बताया कि पांच डॉक्टरों की एक टीम को उनके इलाज के लिए तैयार किया गया है. यादव पिछले साल दोषी करार दिए जाने के बाद 23 दिसंबर से जेल में थे.
इससे पहले सोमवार की देर शाम पटना स्थित IGIMS अस्पताल के डॉक्टरों ने लालू की जांच रिपोर्ट सौंपी थी. कुछ दिन पहले चक्कर आने के बाद लालू यादव को IGIMS में भर्ती कराया गया था, जहां उनका चेकअप किया गया था. लालू यादव का एम्स में भी इलाज चला था और इसके बाद उन्हें वापस रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था.