Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पीएम मोदी का रोड शो: 43 डिग्री की गर्मी भी नहीं कर पाई जोश कम

नई दिल्ली में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के 9 किमी के पहले खंड का उद्घाटन किया। मोदी ने इस दौरान इस रोड पर करीब 6 किलोमीटर का रोड शो भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के बागपत में, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ मिलकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया पीएम मोदी के रोड शो के दौरान दोनों ओर समर्थकों की भारी हुजूम इकट्ठा था जो 43 डिग्री की गर्मी में भी पीएम मोदी की एक झलक पाने को बेकरार थे। इसमें महिलाओं-पुरुषों समेत छोटे बच्चे भी शामिल थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी के साथ गडकरी भी उनके रोड शो में शामिल थे। दिल्ली में तेज गर्मी होने के बावजूद पीएम मोदी के रोड शो में हिस्सा लेने के लिए सैकड़ों लोग सड़क के दोनों ओर खड़े दिखे। सड़क किनारे खड़े लोगों को सुरक्षा कारणों से पीने का पानी लाने की भी इजाजत नहीं थी, इसके बावजूद लोग काफी उत्साह से मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा निजामुद्दीन ब्रिज से दिल्ली बॉर्डर तक है। यह खंड रेकॉर्ड 18 महीने में तैयार हो गया है। इसमें 842 करोड़ रुपये की लागत आई है। जिस समय पीएम मोदी का काफिला अक्षरधाम के पास पहुंचा तो कुछ लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने बागपत में रैली की जहांं उन्होंने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। 135 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे पलवल, गाजियाबाद और नोएडा को सीधे तौर पर जोड़ेगा। अब तक यूपी से हरियाणा और हरियाणा से यूपी जाने वाले तकरीबन दो लाख वाहन प्रतिदिन दिल्ली से होकर सफर करते थे। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने पर ये वाहन दिल्ली को बाईपास कर निकलेंगे, जिससे प्रदूषण में कमी आएगी।इस एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात यह है कि इसका काम 500 रेकॉर्ड दिनों में पूरा किया गया है। इस 6 लेन के एक्सप्रेसवे को बनाने में कुल 11,000 करोड़ रुपये की लागत आई है।

Spread the love