मुंबई
डोंबिवली समेत अन्य हिस्सों में रहने वाले अधिकांश लोग इन दिनों अपने गांव-शहर गए हुए हैं। उनके घर खाली हैं, जहां चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इनसे बचने और जागरूक रहने के लिए ईगल ब्रिगेड के सदस्यों द्वारा रात में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में ठाणे पुलिस के आयुक्त परमवीर सिंह, जॉइंट सीपी, अडिशनल सीपी, जोन 3 के डीसीपी और डोंबिवली के एसीपी एवं सीनियर पीआई के मार्गदर्शन में ईगल ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। अभियान के बारे में ईगल ब्रिगेड के संस्थापक विश्वनाथ विवलकर ने बताया कि अप्रैल और मई में अधिकांश लोग मुंबई और आस-पास के इलाकों से अपने पुश्तैनी गांव चले जाते हैं।
गांव जाने की वजह से यहां घर खाली हो जाता है। सोसायटी सुरक्षाकर्मियों के भरोसे रहती हैं। इसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते हैं। वे गिरोह में आकर घरों में चोरियां करते हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भाग जाते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखकर ब्रिगेड द्वारा प्रशासन की मदद से रात में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।