Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई के होटेल में अविवाहित जोड़े को बुकिंग के बावजूद एंट्री से रोका

मुंबई
अंधेरी (वेस्ट) के एक होटेल ने एक भारतीय महिला और उनके साउथ अमेरिकन बॉयफ्रेंड को सिर्फ इसलिए कमरा देने से मना कर दिया क्योंकि वे शादी-शुदा नहीं थे। होटेल के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर चुके इस कपल को उनकी बुकिंग के पैसे भी नहीं लौटाए गए। उन्हें बताया गया कि होटेल ‘नो-कपल्स पॉलिसी’ पर चलता है। ये दोनों लोग यूनाइटेड किंगडम के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से पोस्ट ग्रैजुएशन कर चुके हैं। 23 वर्षीय महिला दिल्ली से हैं और उनके 31 वर्षीय पार्टनर साउथ अमेरिका से हैं। दोनों ने एक महीने पहले इंडिया में छुट्टी मनाने के लिए मुंबई के इस होटेल में रूम बुक किया। महिला ने बताया कि यह उनके बॉयफ्रेंड की पहली भारत यात्रा है। उन्होंने बताया, ‘हम दोनों एयरपोर्ट से सीधे होटेल पहुंचे और वहां अपने आईडी कार्ड दिखाएं। होटेल स्टाफ ने यह कहकर हमें रूम देने से मना कर दिया कि हम अविवाहित हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें एक बोर्ड दिखाया गया, जिस पर लिखा था कि कपल्स अलाउड नहीं हैं। मुबंई से पहले हम दोनों दिल्ली, जयपुर और उदयपुर घूमकर आए लेकिन कहीं और ऐसी दिक्कत नहीं आई। हमने यह भी चेक किया कि ऐसा कोई कानून भी नहीं है जोकि अविवाहित कपल्स को होटेल में रुकने से रोकता हो।’

होटेल के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘हमें पता चला है कि हमारे होटल में सिर्फ उस नियम का पालन किया गया है, जो हम बुकिंग के समय ही वेबसाइट पर बता देंते हैं। हमारी जानकारी में इससे गेस्ट को असुविधा भी हुई है। हम उन्हें किसी और तरह से मदद करने की कोशिश करेंगे।’

Spread the love