Thursday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबईकरों को म‍िलेगी राहत, 6 जून को होगी मॉनसून की दस्‍तक

मुंबई
शहर के लोगों को जल्‍द ही गर्मी से न‍िजात म‍िलने वाला है। दक्ष‍िण-पश्‍च‍िम मॉनसून 6 जून तक मुंबई में दस्‍तक देगी। इस बात की संभावना मौसम व‍िभाग (आईएमडी) ने जताई है। आईएमडी की मानें तो मॉनसून 24 घंटे में केरल के तट तक पहुंच जाएगा। इसी को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मॉनसून मुंबई और महाराष्‍ट्र में 6 जून तक पहुंच सकता है।

हालांक‍ि मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्‍काईमेट के सीईओ जत‍िन स‍िंह ने बताया क‍ि, ‘ पूरे केरल में मॉनसून आ चुका है।’ स्‍काईमेट ने भी मुंबई में मॉनसून के पहुंचने की तारीख 6 जून बताई है।

Spread the love