Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में आ सकता है तूफान, मौसम विभाग ने जताई आशंका

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने एक बार फिर से देश के कई इलाकों में तूफान की आशंका जताई है। विभाग की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में किसी भी समय मौसम बदल सकता है। तीनों ही राज्यों में तूफान आ सकता है। इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा में कल यानी गुरुवार को तूफान आने की आशंका जताई है। दूसरी ओर देश के कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। इन इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौर जारी है। इस सबके बीच मौसम विभाग ने कहा है कि कई इलाकों में गर्मी का असर आगे भी जारी रहेगा। विभाग ने बताया कि गर्म हवाओं और लू का दौर पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में भी जारी रहेगा। इस बीच देश के कई इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक तटीय कर्नाटक, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कल यानी गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है।यूपी समेत कुछ राज्यों में तूफान की आशंका
इस सबके बीच मौसम विभाग ने यूपी समेत कुछ राज्यों में तूफान की आशंका जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और झारखंड में तूफान आ सकता है। इसके अलावा उत्तराखंड, बिहार और ओडिशा में कल यानी गुरुवार को तूफान आने की आशंका जताई गई है। वहीं मौसम विभाग ने इस साल मानसून के सामान्य रहने का पूर्वानुमान जताया है।कई इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका
बता दें कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में सोमवार रात भयंकर तूफान आया, जिसमें 35 लोगों के मारे जाने की खबर थी। इस तूफान में सबसे ज्यादा असर बिहार में देखा गया, यहां 17 लोगों की जान चली गई थी। झारखंड-यूपी में भी कई लोगों की मौत हुई। इस तूफान में काफी आर्थिक नुकसान की भी सूचना मिली थी।

Spread the love