Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

IPL: सट्टेबाजी केस में मुख्य गवाह बनेंगे अरबाज खान और प्रड्यूसर पराग सांघवी?

ठाणे
आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में ऐक्टर अरबाज खान और फिल्म प्रड्यूसर पराग सांघवी को मुख्य गवाह बनाया जा सकता है। पुलिस के अनुसार अरबाज और पराग जूडिशल मैजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कर सकते हैं। अरबाज और पराग दोनों ने यह दावा किया है कि वे सट्टेबाजी रैकेट के प्रमुख आरोपी सोनू जालान से परिचित तो हैं, लेकिन उसके सट्टेबाजी के कारोबार से उनका कुछ लेना देना नहीं है। ऐंटी एक्सटॉर्शन सेल के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने कहा कि दोनों कोर्ट में अपना इकबालिया बयान दर्ज कराएंगे।

जालान के फोन में कई सबूत मिले
पराग सांघवी ने अपने बयान में जालान के साथ सट्टेबाजी के किसी भी तरह के संबंध की बात से इनकार किया है। उसने बताया कि पांच साल पहले जुहू के एक रेस्त्रां में जालान के साथ मुलाकात हुई थी, लेकिन सट्टेबाजी के बारे में पता चलते ही सारे संबंध तोड़ लिए थे। वहीं आरोपी सोनू जालान ने एक बिल्डर के नाम का खुलासा किया, जिसके साथ उसके फाइनैंशल ट्रांज़ैक्शन्स होते थे। पुलिस को जालान के फोन से कई विडियो क्लिप मिले हैं। ऐसे ही एक क्लिप में जालान सट्टेबाजी के बारे में बात करते हुए किसी जूनियर कोलकाता नामक शख्स का नाम लेता दिख रहा था।

कोड भाषा में बातचीत
विडियो में सोनू कोड भाषा में बात करता नजर आ रहा है। वह किसी से कह रहा है कि 6 ट्रक दिरहम (यूएई की मुद्रा) की जगह पर 8 ट्रक दिरहम देगा। बुर्ज खलीफा की को खरीद कर उसका नाम बुर्ज सोनूफा कर दो। ऐसे ही एक जगह वह कह रहा है कि वह पैसों से भरे 60 ट्रकों को भेज कर कुवैत में बंटवा दो।

गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को अरबाज खान से पूछताछ हुई। माना जा रहा है कि जालान के अलावा अरबाज ने भी कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम लिए हैं जो क्रिकेट में सट्टेबाजी में शामिल हैं और इन्हें भी जल्द ही समन भेजा जा सकता है। सीबीआई इस मामले की जांच पर निगाह रखे हुए है। एजेंसी आईपीएल में सट्टेबाजी के मामलों की पहले जांच कर चुकी है।

Spread the love