Wednesday, May 7metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई में मॉनसून, नौ और दस जून को 20 सेंटीमीटर तक बारिश की संभावना

नई दिल्ली: मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि नौ और 10 जून को मुंबई में भारी बारिश की संभावना है. एनडीटीवी से खास बातचीत में मौसम विभाग के एडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉ एम महापात्रा ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 48 घंटे में महाराष्ट्र पहुंच जाएगा और इस दौरान मुंबई समेत राज्य के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

डॉ महापात्रा ने कहा, “अगल 48 घंटे में मॉनसून पूरे महाराष्ट्र और तेलंगाना को कवर कर लेगा. गुरुवार को मुंबई में प्री-मानसून बारिश हुई है जो light to moderate rainfall की कैटेगरी में आता है. लेकिन 9 और 10 जून को हमारा पूर्वानुमान है कि मुंबई में 20 सेंटीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है.” राज्य प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है.

Spread the love