इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार देर शाम रनों का तूफान लाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का नया इतिहास रच दिया। नॉटिंघम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में इंग्लिश टीम ने 481 रन बनाते हुए रिकॉर्ड बुक तहस-नहस कर दिया। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान टीम पैन ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसे इंग्लिश टीम ने पूरी तरह गलत साबित कर दिया।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो (139) और एलेक्स हेल्स (147) की तूफानी शतकीय पारी के बाद कप्तान इयोन मोर्गन की रिकॉर्डतोड़ धमाकेदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाए। इंग्लैंड का यह स्कोर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी है।