Sunday, November 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

AC नहीं चलने से गुस्साए यात्रियों ने चेन खींचकर रोकी ट्रेन

मुंबई
चर्चगेट जाने वाली वातानुकूलित उपनगरीय लोकल से यात्रा कर रहे यात्रियों ने ट्रेन में की चेन खींचकर अंधेरी स्टेशन पर लोकल ट्रेन रोक दी। यात्रियों ने ट्रेन में एसी काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए यहां विरोध भी जताया। विरार-चर्चगेट लोकल ट्रेन के कुछ कोच के यात्रियों ने बताया कि एसी के काम नहीं करने की वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और पसीने आ रहे थे। एक यात्री ने बताया, ‘बोरीवली से ट्रेन जैसे ही निकली हमने महसूस किया कि एसी की कूलिंग काम नहीं कर रही है लेकिन सोचा कि हो सकता है यह जल्द ही शुरू हो जाएगा। स्टेशन गुजरने के बाद भी एसी की समस्या दूर नहीं हुई। एसी ट्रेन के कोचों के दरवाजे बंद होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी इसलिए हमने ट्रेन की चेन खींचकर उसे रोका।’

उधर, एसी लोकल चलाने वाली वेस्टर्न रेलवे ने बाद में ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि कुछ तकनीकी समस्या की वजह से ऐसा हुआ है। रेलवे ने कहा कि ट्रेन तब तक नहीं चलेगी जब तक इस समस्या को दूर न कर लिया जाए।

पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने बताया कि जैसे ही तीन कोचों की तकनीकी समस्या दूर होगी ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समस्या दूर नहीं होने पर ट्रेन पूरे दिन नहीं चलेगी। बता दें कि पिछले शुक्रवार को भी पश्चिमी रेलवे ने मरम्मत संबंधी कार्य के लिए एसी ट्रेन रद्द कर दी थी।

Spread the love