Sunday, November 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

एक और गवाह बयान से मुकरा, कुल 72 ने बदले बयान

मुंबई
सोहराबुद्दीन शेख और तुलसी प्रजापति कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में गुरुवार को अभियोजन पक्ष का एक गवाह अपने बयान से मुकर गया। इससे इस तरह के गवाहों की कुल संख्या 72 हो गई।
हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार और गवाह वसंत बारोट ने सीबीआई न्यायाधीश एस जे शर्मा के सामने गवाही दी। सीबीआई को दिए बयान में बारोट ने कहा था कि उन्होंने रेलवे पुलिस के एक कॉन्स्टेबल के आग्रह पर 27 दिसंबर 2006 को एक पुलिस टीम के लिए गुजरात के पालनपुर के लिए एक कैब का इंतजाम किया था। पालनपुर गुजरात के बनासकांठा जिले के छापरी गांव से करीब 64 किलोमीटर दूर है।
छापरी गांव में शेख के सहयोगी और मुठभेड़ के गवाह बनने जा रहे तुलसी प्रजापति की दिसंबर 2006 में पुलिस द्वारा कथित रूप से हत्या कर दी गई थी। संदिग्ध गैंगस्टर शेख और उसकी पत्नी कौसर बी की नवंबर 2005 में गुजरात पुलिस द्वारा कथित फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी।

Spread the love