राजनीति में ऐसा कम ही होता है कि कोई दो विपक्षी पार्टियां एक दूसरे नेता का समर्थन करें। लेकिन रविवार देर रात कांग्रेस पार्टी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समर्थन में उतरी बल्कि ट्वीट भी किया। सोशल मीडिया पर आधी रात को लोगों की मदद करने वाली सुषमा इन दिनों ट्रोल की जा रही हैं। यहां तक की उनकी सोशल मीडिया पर रेटिंग में भी तेजी से गिरावट दर्ज की गई है।
लखनऊ की तन्वी अनस सेठ के पासपोर्ट विवाद को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की जा रही है। सुषमा को जिस तरह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है वह कांग्रेस पार्टी को बहुत ही नागवार गुजरा। वह सुषमा के समर्थन में उतर आई है। और उनके समर्थन में अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर उने निर्णय के सम्मान किए जाने की बात भी कही है।
कांग्रेस ने लिखा है कि सुषमा जी हम आपके निर्णय का सम्मान करते हैं। लेकिन जिस तरह से आपकी पार्टी के लोग ही आपके निर्णय पर सवाल उठा रहे हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं हम उसकी निंदा करते हैं और आपके निर्णय का सम्मान करते हैं। पार्टी ने लिखा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हालात और क्या कारण रहे हों लेकिन इससे हिंसा, अपमान और दुर्व्यवहार करने का अधिकार नहीं मिल जाता है।
बता दें कि सुषमा पिछले कुछ दिनों से विदेश दौरे पर थीं। रविवार को पांच देशों की यात्रा से लौटने के बाद सुषमा ने तंज भरे शब्दों में ट्वीट किया कि वह 17 से 23 जून तक देश से बाहर थीं। उन्हें नहीं पता कि उनकी गैरमौजूदगी में क्या हुआ? लेकिन कुछ ट्वीट में उन्हें सम्मानित किया गया है। इन्हें वह साझा कर रही हैं। इन्हें उन्होंने लाइक किया है। उन्होंने ट्विटर पर 100 से अधिक ट्वीट लाइक किए। इन ट्वीट में उन पर और मंत्रालय पर धर्म विशेष के लोगों का तुष्टिकरण करने का आरोप लगाया गया है।
बता दें कि इस विवाद के चलते फेसबुक पर पिछले तीन दिन के अंदर उनके पेज की रेटिंग 4.5 से घटकर 1.4 पर आ गई है। ट्विटर और फेसबुक पर लोग उन्हें अन-फॉलो करने लगे हैं।