मुंबई
मुंबई फिर बेहाल है। तीन दिन से हो रही भारी बारिश ने मायानगरी को बांध कर रख दिया है। जगह-जगह पानी भरने से अब जानमाल के नुकसान की खबरें भी आने लगी हैं। वडाला इलाके के एंटॉप हिल में जहां जमीन धंसने से एक साथ 15 से 20 कारें मलबे में समा गईं, वहीं ठाणे के एक आवासीय परिसर में अहाते की 65 फीट की दीवार के ढह जाने से उसके नीचे दो कारें और अन्य वाहन दब गए। उल्हासनगर में एक इमारत की दीवार गिरने से एक 15 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। इससे पहले रविवार शाम दक्षिण मुंबई में मेट्रो सिनेमा के नजदीक दो लोगों पर पेड़ गिर जाने से उनकी मौत हो गई। अंबरनाथ तालुका के वाडोल गांव में देर रात सवा दो बजे एक घर के करीब की दीवार ढह जाने से 13 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और उसके माता-पिता घायल हो गए।
खिलौनों की तरह गिरीं कारें
एंटॉप हिल इलाके में सोमवार सुबह एक रिहायशी बिल्डिंग के पास अचानक जमीन धंसने से अफरातफरी मच गई। परिसर में खड़ीं कारें एक-एक कर मलबे में समाती चली गईं। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही बिल्डिंग को खाली करने को कहा गया है। वहीं, बारिश ने सोमवार सुबह लोकल ट्रेन सेवाओं को भी बुरी तरह प्रभावित किया। स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने अभी और ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया है। मुंबई में बारिश से अब तक जुड़े अपडेट्स पर एक नजर…
यहां जलभराव
धारावी, सायन, बांद्रा, कुर्ला और चेंबूर में सड़कों पर जलभराव।
चेंबूर ईस्ट की पोस्टल कॉलोनी में घरों में घुसा बारिश का पानी।
बारिश से दादर के टीटी सर्कल और हिंदमाता में जलभराव।
खार, अंधेरी और मलाड सबवे में पानी भरने से ट्रैफिक ठप।
चुनाभट्टी, वडाला, गामदेवी, सांता क्रूज-चेंबूर लिंक रोड पर बाढ़ जैसा मंजर।
कहां कितनी बारिश?
आईएमडी की सांताक्रूज ऑब्जर्वेट्री के मुताबिक 195 मिमी बारिश दर्ज।
आईएमडी की कोलाबा ऑब्जर्वेट्री ने 90 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की।
पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 तक उपनगरों में 231.5 मिमी बारिश दर्ज।
रविवार सुबह 8.30 से सोमवार सुबह 5.30 बजे तक का आंकड़ा।
मौसम विभाग के मुताबिक यह भारी बारिश की कैटिगरी में आता है।
पूर्वी उपनगर में 122 मिमी, पश्चिमी उपनगर में 141 मिमी बारिश दर्ज।
सुबह 5.30 बजे तक कोलाबा में 90 और मलाड वेस्ट में 110 मिमी बारिश।
धारावी में 22, वडाला में 25, कुर्ला में 19, दहिसर में 36, प्रबोधिनी ठाकरे में 25 मिमी बारिश।
बिल्डिंग का हिस्सा गिरा
वडाला के एंटॉप हिल इलाके में बिल्डिंग का हिस्सा गिरा।
इमारत के मलबे में 15 से 20 कारें दबीं, कुछ लोग भी फंसे।
लोगों से बिल्डिंग परिसर खाली करने के लिए कहा गया।
एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन।
लोकल का हाल
सेंट्रल रेलवे के सभी तीन रूट मेन, हार्बर, ट्रांस हार्बर पर लोकल लेट।
ठाणे और भायखला रूट पर लोकल ट्रेन 15-20 मिनट लेट।
लोकल के ज्यादातर रूट्स पर तकरीबन 10 मिनट तक विलंब।
वेस्टर्न लाइन पर बोरीवली-कांदीवली के बीच तकनीकी खराबी।
ठाणे-भायखला स्टेशनों के बीच अप और डाउन लाइन प्रभावित।
सायन और ठाणे के बीच भी देरी से चल रही है लोकल सेवा।
ट्रैफिक डायवर्जन (सुबह 9 से 10 बजे के बीच)
रोड नंबर 24, सायन
किंग्स सर्कल
नैशनल कॉलेज, बांद्रा
सिद्धार्थ हॉस्पिटल, गोरेगांव
चेम्बूर फाटक
प्रतीक्षानगर, सायन
रेलवे
विरार और सूरत के बीच भारी बारिश की वजह से बांद्रा टर्मिनस, दादर टर्मिनस और मुंबई सेंट्रल पर आने वाली सभी ट्रेनें लेट।
हादसा
एमजी रोड इलाके में मेट्रो सिनेमा के पास रविवार को पेड़ गिरने से कई राहगीर चपेट में आए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं, सोमवार को नेस्को के पास महानंदा डेयरी पर एक पेड़ गिर गया। इसकी वजह से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के दोनों ओर ट्रैफिक की रफ्तार थम गई।