Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बारिश ने धोयीं BMC की तैयारियां, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

मुंबई
मुंबई में साउथवेस्ट मॉनसून अपने रूप में आने लगा है। कई दिनों से जारी बारिश और भी भारी होती जा रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पेड़ और इमारतें गिरने से जान-माल का नुकसान हुआ है। साथ ही जगह-जगह जलभराव से लोगों को परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को भी ऐसे हालात जारी रहने का अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को शहर के कई इलाकों में भारी और मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। विभाग ने बुधवार तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। विभाग के मुताबिक बारिश के साथ ही तूफान शहर और उपनगरीय क्षेत्रों में आ सकता है। कुछ जगहों पर बुधवार तक भारी और बेहद भारी बारिश हो सकती है।खुली तैयारियों की पोल
इससे पहले रविवार और सोमवार को मुंबई और पालघर में 250 मिलीमीटर जबकि दहाणु में 230 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार को दिन भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़क, रेल और वायु यातायात प्रभावित हुआ। जगह-जगह जल-जमाव ने प्रशासन की ‘मॉनसून तैयारियों’ की पोल खोलकर रख दी। मुंबई से छूटने वाली 4 ट्रेनों के समय में बदलाव करने के साथ ही लोकल सहित कई पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त किया गया। मौसम साफ न होने के कारण 2 विमानों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया। बसों के भी कई रूट्स में बदलाव किया गया। शहर के कई इलाकों में जगह-जगह पानी भरने की सूचना मिली। बीएमसीकर्मी दिन भर पानी निकालने में जुटे रहे। जल-जमाव के कारण महानगर में 60 जगहों पर पानी निकालने के लिए पंप लगाने की जरूरत पड़ी। वहीं, वेस्टर्न रेलवे की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि मंगलवार को सभी ट्रेनें टाइम पर चल रही हैं। ट्विटर पर ही लोगों ने सड़कों की हालत पर अपना गुस्सा भी निकाला। शहर में कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरने से बारिश में लोगों को और भी खतरा बना रहता है।

Spread the love