Friday, November 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

उबर कैब में यात्रा के दौरान महिला पत्रकार के साथ हुई मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

मुंबई: कैब में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं.ताजा मामला मुंबई का है जहां एक कैब में महिला पत्रकार पर हमला किया गया. यह पूरी घटना लोअर परेल इलाके की है. पीड़ित महिला पत्रकार के अनुसार आरोपी महिला कैब में उसके साथ सफर कर रही थी. इसी दौरान दूसरी महिला ने कैब चालक से इस बात पर लड़ाई शुरू कर दी कि वह ज्यादा किराया दे रही है इसके बाद उसे बाद में क्यूं छोड़ा जा रहा है. इस पर जब महिला पत्रकार ने कैब चालक के बचाव में बोलने की कोशिश की तो आरोपी महिला ने उसके साथ बदसलूकी की और उसके साथ मारपीट भी की गौरतलब है कि महिला पत्रकार ने इस घटना के बाद एक बाद एक कई ट्वीट किए और फेसबुक पर भी इस घटना का जिक्र किया. महिला ने सोशल साइट पर लिखा कि एक अन्य महिला ने उबर की सवारी के लिए सबसे अधिक भुगतान ’ करने के बावजूद उसे आखिर में छोड़ने की शिकायत कीपत्रकार ने कहा कि जब उसने मामले में हस्तक्षेप का प्रयास किया तो उसे रंगरूप को लेकर रंगभेदी टिप्पणी की गयी और कार में उसके साथ शारीरिक तौर पर मारपीट की गयी. पत्रकार ने कहा कि महिला ने उसके बाल खींचे और उसके चेहरे को नोंच लियापीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उबर कंपनी ने आरोपी महिला से जुड़ी जानकारी भी उनसे साझा करने से मना कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि उबर उनकी सुरक्षा को लेकर कुछ नहीं करता. अगर उबर मुंबई पुलिस की बात नहीं समझ पा रहा है तो यह साफ है कि एक समान्य नागरिक होने के नाते वह बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं वहीं इस मामले में बाद में उबर ने भी अपनी सफाई दी है. उबर ने कहा कि आपका धन्यवाद कि आपने यह मामला हम तक पहुंचाया. हम संबंधित विभाग से इस मामले में बात कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई के बारे में आपको जल्द ही सूचित करेंगे

Spread the love