वसई
वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के भोयदापाडा इलाके में 24 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या के मामले में हैरतअंगेज खुलासा हुआ है। युवक की हत्या खुद उसके माता-पिता, भाई और जीजा ने साजिश रचकर कराई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वारदात को अंजाम देने वाले 4 सुपारी किलर सहित 5 लोग अभी फरार हैं। पुलिस ने बताया कि चारों हत्यारों को यूपी के बस्ती जिले से युवक के भाई ने ही भेजा था। वारदात के हफ्तेभर पहले वसई आकर हत्यारों ने युवक की रेकी की थी, इस काम में युवक के जीजा ने भी हत्यारों की मदद की थी। खास बात यह है कि मृतक के जीजा ने हत्यारों के अकाउंट में यहां से डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।
जानकारी के अनुसार, वसई-पूर्व स्थित मराठी स्कूल के पास भोयदापाडा निवासी रोहित लालचंद चौधरी (24) अपने माता-पिता, पत्नी व 2 महीने के बेटे के साथ रहता था। वहीं, पास में ही उसकी बहन व जीजा भी रहते थे। रोहित फादरवाडी स्थित एक कंपनी में बस चालक था। सोमवार की रात साढ़े 9 बजे वह बस लेकर घर आया और बस को घर के पास पार्क कर अचानक गायब हो गया। परिजन ने उसकी आस-पास इलाके में खोजबीन की, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। इसके बाद परिजन ने मंगलवार दोपहर 2 बजे वालीव पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी थी कि बुधवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि रोहित का शव भोयदापाडा स्थित एक खदान के पानी में तैर रहा है। महज 12 घंटे में पुलिस ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक के मां-बाप, जीजा व भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
परेशान था परिवार
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव ने बताया कि मृतक रोहित अपने मां-बाप, भाई, बहन व जीजा को काफी परेशान करता था। एक महीने पहले उसने अपने बाप की जमकर पिटाई भी की थी। इसी के चलते जीजा व भाई ने उसकी हत्या करने साजिश रची। 10 दिन पहले यूपी के बस्ती जिले से 4 सुपारी किलर को ढाई लाख रुपये की सुपारी दी। चारों सुपारी किलर यहां आकर एक होटल में ठहरे थे। रोहित के जीजा ने चारों को रेकी कराई और घटना के दिन उसे बहला-फुसला कर घर के पास खदान पर ले गया। जहां पहले से घात लगाकर बैठे चारों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
भाई ने किया गुमराह
मां-बाप और जीजा ने रोहित की हत्या करने का प्लान बनाया। इसमें रोहित के भाई ने वारदात से आधा घंटे पहले रोहित को फोन किया कि यूपी से 4 लड़के आए हैं। उनके पास कुछ सोना व चांदी है, जो बेचना है। तू उनकी मदद करना, तुझे उसमें से कुछ हिस्सा मिल जाएगा। 25 जून की रात साढ़े 9 बजे प्लान के मुताबिक जीजा रोहित को मिला और कहा कि ऊपर खदान के पास कुछ लोग आए हैं, जो सोना-चांदी बेचने के लिए तुझसे मिलना चाहते हैं।