Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

घर से मिली पर्चियों से पता चला, तांत्रिक ने बताया था कैसे परिवार के 11 लोगों को मारना है11 लोगों ने मौत को लगाया गले, घर में होते थे रहस्यमय ‘काम’

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। एक ओर जहां दिल्ली पुलिस ने मृतक परिजनों-रिश्तेदारों के दवाब में रविवार शाम को एफआइआर दर्ज कर ली वहीं, मृतकों के घर से मिले नोट्स अध्यात्म, टोना-टोटका और तंत्र-मंत्र की तरफ कर इशारा कर रहे हैं। वहीं, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच का कहना है कि तंत्र-मंत्र के एंगल की भी जांच होगी। पड़ोसियों के मुताबिक भी यह परिवार काफी धार्मिक विचारों वाला था और रात में कीर्तन करने के बाद ही सोता था। इतना ही नहीं, यह भी पता चला है कि दुकान पर हर दिन बोर्ड पर घर की एक बहू सुविचार लिखती थी। मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने ऐसा दावा किया है कि उन्हें घर से कुछ नोट्स मिले हैं जो इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि उनकी मौत तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई है। यह भी पता चला है कि परिवार के सदस्य मोक्ष की चाहत रखते थे और उनके घरों में इसके लिए अजब गजब अनुष्ठान भी किए जाते थे।

परिवार का अध्यात्म की ओर ज्यादा झुकाव था
पुलिस की मानें तो भाटिया परिवार के घर से मिले सबूत इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि मृतकों का अध्यात्म की ओर ज्यादा झुकाव था। यही नहीं, परिवार तांत्रिक विद्या पर भी विश्वास करता था, इसलिए माना जा रहा है कि मोक्ष की प्राप्ति के लिए अंधविश्वास में सभी ने स्वेच्छा से मौत को गले लगा लिया। पुलिस अधिकारी भी इस घटना को अध्यात्म से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि पुलिस की जांच अभी जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आनी बाकी है। इसके बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।
घर की तलाशी में पुलिस को हाथ से लिखी एक पर्ची मिली. उस पर्ची पर लिखा हुआ था, ‘इनसान का शरीर अस्थायी है और आप आंखों और मुंह पर पट्टी बांधकर इस डर से उबर सकते हैं.’ ज्वाइंट पुलिस कमीश्नर (क्राइम) आलोक कुमार ने कहा, ‘हमें हाथ से लिखी कुछ पर्चिंयां मिली हैं. उनमें यह लिखकर बताया गया है कि कैसे हाथ और पैरों को बांधना है. मारे गए 11 लोगों में से 10 लोगों को ठीक इसी तरह बांधा गया था. यह केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है और हम घटनास्थल की जांच कर रहे हैं. घर से मिले नोट्स के मुताबिक, मौत की वजह कोई आत्मा है. आगे जांच से पूरे मामले का खुलासा होगा. उन पर्चियों को हम पढ़ रहे हैं.’

तंत्र मंत्र के चंगुल में था परिवार?

जांच में शामिल एक अफसर ने बताया, ‘पर्चियों में लिखा है कि अगर 11 लोगों का समूह यह रस्म करता है तो सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी और मोक्ष की प्राप्ति होगी. कुछ पर्चियों पर तारीख लिखी हुई है जबकि कुछ पर कोई तारीख नहीं है. सभी पर्चियों में जीवन लीला समाप्त करने और शांति प्राप्त करने की बातें लिखी हुई हैं.’ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ‘जांच में पता चला है कि परिवार के तीन लोगों ने पहले आत्महत्या करने का फैसला किया. इसके बाद इन तीनों ने परिवार के बाकी सभी सदस्यों को मारने का फैसला किया. इन लोगों ने बाजार से नींद की गोलियां खरीदीं और रात के खाने में मिला दिया.’
11 लोगों की मौत के मामले जिन 6 लोगों का पोस्टमॉर्टम हुआ हैं उनकी मौत का कारण हैंगिंग है. इसके अलावा चोट का कोई निशान नहीं है. सभी 11 मृतकों की आंखों को उनके रिश्तेदारों के कहने पर दान किया गया. अब पोस्टमॉर्टम के बाद सभी का अंतिम संस्कार एक साथ कश्मीरी गेट के पास निगमबोध घाट पर होगा, क्योंकि इतने शव एक साथ राजस्थान के पैतृक गांव ले जाना आसान नहीं है.
पुलिस सूत्रों से कई जानकारियां मिली हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जहां 10 लोगों के शव लटके हुए मिले, उसके पास ही एक कमरे से 2 रजिस्टर बरामद हुए हैं, जिस तरह से मौत हुई है वही तरीका दोनों रजिस्टर में लिखा गया है जिसमें मुंह बांधने और हाथ बांधने का भी ज़िक्र है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों रजिस्टर में मौत और मोक्ष को लेकर एक कहानीनुमा लंबा लेख है, जिसमें किसी आध्यात्मिक गुरु का नाम नहीं है. लेकिन मौत की क्रियाओं को लेकर एक बड़ा हिस्सा है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रजिस्टर में लिखी हैंड राइटिंग परिवार में से किस की है. क्राइम ब्रांच गुत्थी सुलझाने में जुटी हैैै..
सामूहिक आत्महत्या या हत्या?
– 11 लोगों की मौत की अनसुलझी गुत्थी
– दिल्ली में बुराड़ी के संतनगर की घटना
– घर के एक कमरे 2 रजिस्टर मिले
– रजिस्टर के नोट्स से तंत्र-मंत्र का संदेह
– तंत्र-मंत्र के ऐंगल की जांच होगी: पुलिस
– मौत और मोक्ष को लेकर लंबा लेख
– रजिस्टर में मौत के तरीक़े का भी ज़िक्र
– काफी पूजा-पाठ करने वाला परिवार
– क्राइम ब्रांच गुत्थी सुलझाने में जुटी

Spread the love