मुंबई. मंगलवार शाम विरार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर अचानक भीषण आग लग गई। हादसे वाली जगह के ठीक बगल में दहनु. लोकल ट्रेन खड़ी थी। आग लगने की इस घटना के बाद प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, प्लेटफार्म पर लगे इलेक्ट्रिक बॉक्स में शार्टसर्किट की वजह से यह आग लगी है। आग से लोकल सेवा पर कोई असर नहीं पड़ा है।
मुंबई के विरार रेलवे स्टेशन पर शार्टसर्किट से भीषण आग, बड़ा हादसा टला
