Friday, April 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

समाजवाद के नाम पर जातिवाद और गुंडावाद को बेनकाब करने का आह्वान

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज चन्द्रशेखर के समाजवादी विचारों की सराहना की और समाजवाद के नाम पर फैलाए जा रहे जातिवाद और गुंडावाद को बेनकाब करने का आह्वान किया। इससे पहले योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनकी 11 वी पुण्यतिथि पर पुस्तक संसद में दो टूक का विमोचन किया। पुस्तक चंद्रशेखर ट्रस्ट की ओर से प्रकाशित की गई है। चंद्रशेखर ट्रस्ट छह साल से पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर एक पुस्तक रिलीज करता है। इस ट्रस्ट के संयोजक चंद्रशेखर के शिष्य और बीजेपी एमएलसी यशवंत सिंह हैं। यशवंत सिंह ने अपनी एमएलसी सीट सीएम योगी के लिए छोड़ी थी और सपा से इस्तीफा दे दिया था। जब यशवंत सपा में थे तब चंद्रशेखर पर लिखी पुस्तकों का विमोचन मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने किया था। पिछले साल से यह जिम्मा योगी निभा रहे हैं। इस बार की पुस्तक ‘चंद्रशेखर-संसद में दो टूक’ उनके के संसद में दिए भाषणों पर है। आठ जुलाई को विधानसभा के विधानभवन के सेंट्रल हॉल में समारोहपूर्वक इसका विमोचन किया गया। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने की। प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वामी प्रसाद मौर्य, रमापति राम शास्त्री आदि मौजूद रहे।

Spread the love