मुंबई
बोरीवली राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में चिरियां करता था, मगर गरीब यात्रियों के सामानों को नहीं चुराता था। यह चोर मुंबई की लोकल ट्रेनों की बजाए एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों से सफर करने वाले अमीर यात्रियों को अपना शिकार बनाता था। अमीरों का सामान चुराने के लिए वह अपना लुक भी रईसों जैसा रखता था। इस चोर के निशाने पर अक्सर महिलाएं हुआ करती थीं। जीआरपी के हत्थे चढ़े इस 48 वर्षीय हाई प्रफाइल चोर का नाम श्रीकांत दामाने है, जो मालवणी में रहता है। दामाने के बयान के आधार पर पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने के आरोप में सूरत के चोकसी बाजार से एक कारोबारी रमेश धनजी लोढ़िया को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि दामाने द्वारा बेचे गए 50 फीसदी माल बरामद हुए हैं। सीनियर पीआई संजय पाटील ने बताया कि दामाने हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ पायधुनी और भोईवाड़ा में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने चोरी हुए सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं। आधा माल सूरत के रमेश लोढ़िया के पास से, जबकि बाकी आधा दामाने के मालवणी स्थित घर से बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि दामाने की हाल ही में शादी हुई है, लेकिन चोरी करने की हरकतों से तंग आकर उसकी पत्नी ने उसका साथ छोड़ दिया है।