मुंबई
बारिश के बाद मुंबई की सड़कों में बने गड्ढों को खास तरह से भरने का काम अब आईआईटी करेगा। आईआईटी ने विशिष्ट रसायना का उपयोग कर नई पद्धति का मिश्रण तैयार किया है जो सड़कों के गड्ढों को बेहद अच्छे और मजबूत तरीके से भर सकेगा.बता दें कि बदहाल सड़कों और साफ-सफाई को लेकर फडणवीस सरकार को खूब खरी खोटी सुननी पड़ रही है।
मंगलवार को वे फिर विपक्ष के विधायकों के निशाने पर थे। हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए पिंड छुड़ाने की कोशिश की कि राज्य की महापालिकाओं से रास्तों पर पड़े गड्ढों की मरम्मत के लिए आईआईटी के तकनीकी का उपयोग करने के लिए कहा गया है।
बीएमसी पर भ्रष्टाचार के आरोप
मंगलवार को विधानसभा में बीजेपी के संतोष दावने ने मुंबई की सड़कों की बदहाली का प्रश्न उठाया। कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री मो.आरिफ नसीम खान ने आरोप लगाया कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में व्याप्त करोड़ो रुपये के भ्रष्टाचार के चलते मुंबई की यह दुर्दशा हो रही है। उन्होंने बीएमसी के सभी 24 वार्डों में जांच कराने की मांग रखी। खान ने सदन में कहा कि सड़कों की मरम्मत के लिए बीएमसी ने करीब 1200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। सड़कों में हुए गड्ढे भरने के लिए 28 करोड़ रुपये खर्च किया है। इतनी बड़ी रकम खर्च करने के बाद भी मुंबई की सड़कें खस्ताहाल हैं। इसकी जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
आईआईटी की तकनीक से भरेंगे गड्ढे
इसके जवाब में मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई में सड़कों के गड्ढे भरने के लिए इस साल 9 करोड़ रुपये की निविदा मंगाई गई थी। गड्ढे भरने के लिए आईआईटी के माध्यम से विशिष्ट रसायनों का उपयोग कर नई पद्धति का मिश्रण तैयार किया गया है। इसे बरसात के मौसम में भी उपयोग में लाया जा सकता है। बरसात के मौसम में गड्ढे भरने के बाद वापस न हो इसके लिए शीत डामर मिश्रित रसायन की सख्ती से टेस्टिंग की गई है। बीएमसी के अस्फाल्ट संयंत्र में इस खड़ी का उत्पादन किए जाने के लिए उचित बदलाव किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में 1,941 किमी लंबी सड़के हैं जिसमें से 1,200 किमी डामर की सड़के बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में हैं। बीएमसी पर लग रहे भ्रष्टाचार के बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यहां हुई गड्ढों से मौतें
कल्याण के शिवाजी चौक स्थित सड़क पर हुए गड्ढे के कारण हुई एक महिला की मौत का मामला अभी ताजा ही था कि उसी जगह से सिर्फ 3 किलोमीटर दूर सड़क के गड्ढे एक और जान ले ली। कोनगांव की सड़क पर हुए गड्ढे के कारण पशुओं की खाद्य सामग्री से भरा एक ट्रक भिवंडी की तरफ से आ रहे एक ऑटो रिक्शा पर पलट गया, जिससे रिक्शे में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। कोनगांव पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज हिरासत में ले लिया है।