Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

बारिश से प्रभावित एक दर्जन से अधिक ट्रेनें, जानें, क्या है स्थिति…

मुंबई
कई दिन से चल रही भारी बारिश के कारण मुंबई में रेल सेवाएं प्रभावित हैं। हालांकि, बारिश में पिछले घंटे में राहत है लेकिन कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कुछ के रूट डायवर्ट किए गए हैं तो कुछ रद्द कर दी गई हैं। उधर, चर्चगेट-भाइंदर और विरार-दहाणु रोड के बीच सबअर्बन ट्रेनें सही से चलने लगीं। चर्चगेट से विरार के बीच ट्रेनें 10 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हैं। चर्चगेट से ट्रेनें भाइंदर तक जा रही हैं।
यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई तक आने वाली सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनें विरार, नालासोपारा और वसई पर रुकेंगी। यात्रियों को इनके जनरल कोच में सफर करने की छूट दी गई है। मुंबई आने वाले यात्रियों के लिए 19040 अवध एक्सप्रेस, 12926 पश्चिम एक्सप्रेस और 19042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा एक्सप्रेस को दहाणु रोड से विरार के बीच रोका जाएगा।

ये ट्रेनें रद्द
11 जुलाई की 59439 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद पैसेंजर।
11 जुलाई की 59045 बांद्रा टर्मिनस-वापी पैंसेंजर।
11 जुलाई की 71088 बोइसर-वसई रोड DEMU।
इनके रूट बदले
10 जुलाई की 19332 इंदौर कोचुवेली एक्सप्रेस का रास्ता बदल दिया गया है। यह ट्रेन अब सूरत-जलगांव के रास्ते जाएगी।
10 जुलाई की 12489 बीकानेर-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वापी पर रोक दिया गया है। अब यह दादर तक नहीं जाएगी।
10 जुलाई की 14707 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस रणकपुर एक्सप्रेस को वलसाड पर रोक दिया गया है। यह वलसाड से बांद्रा तक नहीं जाएगी।
10 जुलाई की 12215 दिल्ली सराय रोहिला-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ को वडोदरा में रोक दिया गया है। यह वडोदरा से बांद्रा टर्मिनस नहीं जाएगी।
11 जुलाई की 19023 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर कैंट जनता एक्सप्रेस को मुंबई सेंट्रल और वलसाड के बीच रद्द कर दिया है।
10 जुलाई की 19708 जयपुर – बांद्रा टर्मिनस अरावली एक्सप्रेस को दहाणु रोड पर रोक दिया गया है और वहां से यह 22.50 पर 19707 बनकर वापस लौटेगी।
10 जुलाई की 22956 भुज – बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस को वलसाड पर रोक दिया गया है और वहां से यह 20:48 पर 22955 बनकर वापस लौटेगी।
10 जुलाई की 12972 भावनगर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को वापी पर रोक दिया गया है और वहां से यह 20.05 पर 19217 बनकर वापस लौटेगी।
10 जुलाई की 12902 अहमदाबाद- मुंबई सेंट्रल गुजरात मेल को नवसारी पर रोक दिया गया है और वहां से यह 12 जुलाई को 01.40 पर 12901 बनकर वापस लौटेगी।
10 जुलाई की 19218 जामनगर- बांद्रा टर्मिनस सौ जनता एक्सप्रेस को पालघर पर रोक दिया गया है और वहां से यह 22.55 पर 12971 बनकर वापस लौटेगी।

इनका समय बदला
11 जुलाई को 12542 LTT-गोरखपुर एक्सप्रेस का समय 11:10 से बढ़ाकर 12:40 कर दिया गया है।

Spread the love