मुंबई
मुंबई में इस मॉनसून की बारिश में गड्ढों की चपेट में आकर मौत के कई मामले सामने आए हैं। इन घटनाओं से नाराज राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नवी मुंबई के एक पीडब्लूडी ऑफिस (लोक निर्माण विभाग) में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुर्सियों से लेकर कंप्यूटर तक सब कुछ तहस-नहस कर दिया। एमएनएस कार्यकर्ता स्थानीय पीडब्लूडी दफ्तर में घुसे और वहां रखी चीजों को उठा-उठाकर फेंकना शुरू किया। विडियो में नजर आ रहा है कि एमएनएस वर्कर्स ने सबसे पहले कुर्सी को उठाकर फेंक दिया। इसके बाद उन्होंने कंप्यूटर का की-बोर्ड और प्रिंटर तोड़ डाला। हंगामे के दौरान दफ्तर में रखी चीजों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया।
करीब आधा दर्जन एमएनएस वर्कर्स ने पीडब्लूडी दफ्तर में रखे फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया। कार्यकर्ताओं ने कंप्यूटर के अलावा ऑफिस में लगे एलईडी टेलिविजन को भी उठाकर फेंक दिया। ऑफिस में जमकर तोड़फोड़ करने के बाद एमएनएस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए वहां से चले गए।
मुंबई में सड़क पर गड्ढों से होने वाली मौतों का सिलसिला नहीं रुक रहा है। ठाणे के कल्याण परिसर में पिछले कुछ दिनों के दौरान गड्ढे की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, नवी मुंबई में भी सन्नी उर्फ प्रदीप विश्वकर्मा नाम के शख्स की गड्ढे की चपेट में आने से मौत हो गई।
नवी मुंबई के उल्वे में रहने वाला 27 वर्षीय सन्नी अपने दोस्त किशोर यादव के साथ मोटरसाइकल पर सवार हो कर काम पर जा रहा था। उसी समय ठाणे-बेलापुर रोड पर सानपाड़ा के करीब सन्नी की मोटरसाइकल एक गड्ढे में फंस गई। इस दौरान जख्मी हुए सन्नी की मौत हो गई।