कल्याण: कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सड़कों के गड्ढों की वजह से 5 जाने जा चुकी हैं, मगर जनप्रतिनिधियों पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा। मंगलवार को बुलाई गई महासभा के दौरान जनता की समस्याओं से उलझने की बजाए आपसी वाद-विवाद और आरोप-प्रत्यारोपों में उलझे नजर आए। भारी हंगामा रहा। राजदंड लेकर भागने जैसी घटना देखने को मिली। इसी हंगामे में महासभा की बैठक में स्थगित कर दी गई।
KDMC की बैठक स्थगित
