नई दिल्ली : अगस्ता वेस्टलैंड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोर्ट में फिनमेक्के निका के पूर्व प्रमुख जियुसेप्पे ओरसी और ब्रूनोस्पागनोलिनी समेत पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है. इस मामले में अब 20 जुलाई को सुनवाई होगी. उधर, इस घोटाले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को दो दिन पहले दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया था. भारत ने जेम्स के प्रत्यर्पण की तैयारी शुरू कर दी है. अब इस मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कड़ा हमला बोला है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को दुबई में गिरफ्तार किया जा चुका है. जेम्स के वकील रोजमैरी पट्रिजी ने स्पष्ट कहा है कि मोदी सरकार और उनके सहयोगियों ने क्रिश्चियन मिशेल पर इस मामले में सोनिया गांधी का नाम लेने के लिए दबाव डाला था. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार के षडयंत्रों के पत्ते अब लगातार खुलते जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘आज का दिन लोकतंत्र के लिए काला अध्याय है. आज हुए खुलासे के बाद देश प्रधानमंत्री मोदी को कभी माफ़ नहीं करेगा. जो कीचड़ मोदी जी ने कांग्रेस नेतृत्व पर उछाला था वो उन पर ही जा गिरा है.’ कांग्रेस ने कहा कि मिशेल को सोनिया गांधी का नाम अगस्ता वेस्टलैंड केस में लेने के लिए एक साज़िश रची जा रही थी, जो अब नाकाम हो चुकी है.